9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हमारे गाँव कोदागांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय श्रीमान केजू राम दुग्गा जी ने किया, उपध्यक्षता पंचु राम नायक जी के द्वारा किया गया जिसमें आदिवासी संस्कृति रहन सहन भाषा बोली के बारे में जानकारी दी गई साथ ही गोंड जनजाति की लोक नृत्य रेला पाटा को सामूहिक रूप से एक साथ सभी मिलकर किया गया साथ ही आदिवासी हक और अधिकारों के बारे में बताया गया और आदिवासियों को अपने हक अधिकार के लिए क्या क्या किया जाना चाहिए बताया गया साथ ही कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों का स्वागत सादगी पूर्ण आदिवासी परंपरा से किया गया और स्वल्पाहार में लाई चिवड़ा गुड़ का वितरण हांथो से बने दोने में किया गया जो कि एक बढ़िया संदेश जाता है आज के इस आधुनिकता में आदिवासी अपने परम्परागत लाई चिवड़ा और दोने आदि का उपयोग कर प्लास्टिक मुक्त भारत मे अपना अमूल्य योगदान दे रहा है ,शा.उ.मा.वि. कोदागांव संस्था को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया, पशु चिकित्सा विभाग को,स्वास्थ्य विभाग को, साफ-सफाई विभाग को, ग्राम पंचायत को,, एवं कक्षा पांचवी कक्षा 8वीं कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का सम्मान किया गया और, सक्रिय आदिवासी महिलाओं का भी सम्मान किया गया,साथ ही आदिवासी बोली भाषा के जानकारों का भी सम्मान किया गया,,,,कोदागाँव का यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा और अंत मे आय हुए मुख्यातिथियों का सम्मान नारियल आदिवासी गमछा और एक एक पेड़ देकर किया गया
साभार आर्यन चिराम
रेला नृत्य कोदागाँव |
विश्व आदिवासी दिवस ध्वजारोहण कोदागाँव |
रेला नृत्य कोदागाँव |
आदिवासी दिवस सभा कोदागाँव |
राज्यगीत हेतु सावधान की स्थिति में सभी मुख्य अतिथिगण |
0 Comments
आप चाहे तो हमसे इस संपर्क फॉर्म के माध्यम से जुड़ सकते है