*कोदागांव के हायर सेकेण्डरी स्कूल व माध्यमिक स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाला गया*
आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव ग्राम कोदागांव वि.खंड.कांकेर के हायर सेकेण्डरी स्कूल व माध्यमिक स्कूल के सम्मानीय शिक्षक, शिक्षिकाओं व ग्राम के सरपंच श्री पंचुराम नायक जी ,सचिव श्री विष्णु जैन जी , श्री भावेश आरदे जी श्री जयंत साहू जी छात्र छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा लगाए यह अभियान चलाया गया जिसमे बच्चो के द्वारा नारा लगाते हुए गली मोहल्ले में रैली भ्रमण किया गया
0 Comments
आप चाहे तो हमसे इस संपर्क फॉर्म के माध्यम से जुड़ सकते है