*हायर सेकेण्डरी स्कूल कोदागांव में मनाया गया हमर तिरंगा*
आज़ादी का 75 वा अमृत महोत्सव हायर सेकेण्डरी स्कूल,माध्यमिक स्कूल के छात्र, छात्राओं के साथ मिलकर मनाया गया हमर तिरंगा झंडा अभियान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश संगठन मंत्री सरपंच संघ व ग्राम के सरपंच श्री पंचुराम नायक जी, श्री भावेश आरदे जी,विद्यालय से पूरे शिक्षक,शिक्षिकाए उपस्थित रहे कार्यक्रम में हायर सेकंडरी वा मिडिल स्कूल के बच्चो द्वारा हमारे देश के महापुरुष जैसे महात्मा गांधी,पंडित जवाहरलाल नेहरु,सुभाष चंद्र बोस, डॉ भीम राव अंबेडकर,रानी दुर्गावती,चंद्रशेखर आज़ाद,सरदार वल्लभ भाई पटेल। ऐसे महान क्रांति कारी वीर शहीदों के विषय में भाषण प्रस्तुत किया गया जिसमे मिडिल और हायर सेकेण्डरी के बच्चो द्वारा अधिक संख्या में भाग लेकर भाषण का वाचन किए हायर सेकेण्डरी से कुल 10 बच्चो ने भाग लिए जिसमे से प्रथम- स्थान रही कु.अकाक्षा, द्वितीय कु.भुनेश्वरी आरदे, तृतीय कु.निशा तेता ।मिडिल स्कूल से 19 बच्चो ने भाग लिए जिसमे प्रथम स्थान कु. कशिश साहू, द्वितीय कु. अनुपा तिर्की,तृतीय कु. दिव्या साहू कार्यक्रम का सफल उद्घोषक श्री दिनेश सिन्हा शिक्षक के द्वारा किया गया
0 Comments
आप चाहे तो हमसे इस संपर्क फॉर्म के माध्यम से जुड़ सकते है